डायबिटीज में त्रिफला के फायदे: शुगर लेवल को नियंत्रित करने के तरीके

by Dr. Shivani Arora, MBBS
diabetes mein triphala ke fayde

जी हाँ, त्रिफला में एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं, जो इसे डायबिटीज के लिए उपयोगी औषधि की श्रेणी में रखते हैं। यह ग्लूकोज के एब्सॉर्प्शन (absorption) को धीमा कर ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है।

डायबिटीज में त्रिफला के फायदे एक नहीं, बल्कि कई सारे हैं। तो ये फायदे क्या हैं और मधुमेह के लिए त्रिफला का सेवन कैसे करें कि इसका असर तेजी से हो, ये सारी जानकारियां यहां है। तो ब्लॉग को बीच में न छोड़ें, बल्कि पूरा जरूर पढ़ें।

 

Table of Contents

त्रिफला क्या है?

भारत आयुर्वेदिक औषधियों से धनी देश है। इन्हीं में त्रिफला का नाम भी शामिल है। त्रिफला एक आयुर्वैदिक फॉर्मूला है, जिसे हजारों वर्षों से गुणकारी औषधि के रूप में उपयोग किया जा रहा है। त्रिफला का मतलब ही “तीन फल” होता है। दरअसल, त्रिफला तीन फलों से तैयार किया गया मिश्रण है, जो भारत में पाए जाते हैं। ये तीन फल हैं:

  1. आँवला
  2. बिभीतक (बहेडा)
  3. हरितकी (हरड़)

इन्हें 1:2:3 की मात्रा में मिलाया जाता है, जैसे – 1 भाग हरड, 2 भाग बहेड़ा, 3 भाग आंवला। त्रिफला को हर्बल रेमेडी के रूप में उपयोग किया जाता है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट (antioxidant – फ्री रैडिकल के कारण कोशिकाओं को होने वाली क्षति से बचाव करने वाला), एंटी-डायबिटिक (anti-diabetic – डायबिटीज की स्थिति को कम करने वाला), एंटी-इंफ्लामेटरी (anti-inflammatory – सूजन को कम करने वाला) और एंटी-बैक्टीरियल (antibacterial – बैक्टीरिया से बचाव करने वाला) गुण होते हैं।

यह हृदयरोग, हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप), मधुमेह, नेत्ररोग, पेट की समस्या, मोटापा, आदि का जोखिम कम कर सकता है। हालांकि, डायबिटीज के लिए यह कैसे फायदेमंद है इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी हम आगे देंगे।

डायबिटीज से जुड़े सवालों के जवाब पाना अब और आसान हो गया है। नीचे दिए गए विषयों को पढ़ें और जानें कि कैसे आप अपनी सेहत को बेहतर बना सकते हैं।

क्या त्रिफला डायबिटीज में सुरक्षित है और क्यों?

हाँ, यदि त्रिफला को सही मात्रा में लिया जाए तो यह डायबिटीज के रोगियों के लिए सुरक्षित और फायदेमंद हो सकता है। त्रिफला के द्वारा आप डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें हरड़, आंवला और बहेड़ा होते हैं। त्रिफला में मौजूद ये तीनों तत्व एंटी-डायबिटिक गुणों से भरपूर हैं। साथ ही त्रिफला ब्लड शुगर लेवल को भी कम कर सकता है, जो कि डायबिटीज की स्थिति को बेहतर करने में सहायक हो सकता है।

यह इंसुलिन रेजिस्टेंस (insulin resistance- इंसुलिन का सही तरीके से उपयोग न कर पाना या इन्सुलिन के प्रति प्रतिक्रिया न दे पाना) में सुधार कर सकता है, जिससे कोशिकाओं को ब्लड शुगर एब्जॉर्ब करने में मदद मिल सकती है।

दरअसल, इसमें मौजूद बहेड़ा में गैलिक एसिड (gallic acid – एक प्रकार का फाइटोकेमिकल) होता है, जो इंसुलिन रेजिस्टेंस से बचाव के लिए सहायक साबित हो सकता है।

 

जानिए डायबिटीज में त्रिफला के टॉप 5 फायदे

1. डाइजेशन में सुधार कर सकता है 

यदि आप डायबिटिक हैं तो, आपको पाचन समस्याओं को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। हाई ब्लड शुगर लेवल गैस्ट्रोपेरिसिस (gastroparesis- पाचन से जुड़ी समस्या) का कारण बन सकता है। इस स्थिति में खाना पचाने की प्रक्रिया प्रभावित होती है। अतः त्रिफला एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि है, जो आपके पाचन तंत्र को अच्छा रखती है। साथ ही यह डायबिटीज में कब्ज की समस्या से राहत दे सकती है।

2. दर्द से राहत पहुंचाने में मदद करता है 

डायबिटीज के रोगियों में शरीर में दर्द की समस्या बनी रहती है। ऐसे में त्रिफला का सेवन फायदेमंद हो सकता है। त्रिफला में एनलजेसिक (analgesic) यानि दर्द निवारक गुण होता है, जो आपको शरीर के दर्द से राहत पहुंचाने में मदद कर सकता है।

3. वजन कम करने में मदद करता है

डायबेटिक्स को अपना वजन संतुलित रखना बहुत जरूरी होता है। त्रिफला में आवँला एक मुख्य इंग्रीडिएंट होता है, जिसमे एंटी-ओबेसिटी (anti-obesity) यानि शरीर के फैट या मोटापे को कम करने का गुण होता है। अतः वजन कम करने में, त्रिफला का सेवन आपकी मदद कर सकता है।

4. ह्रदय स्वास्थ्य के लिए 

डायबिटीज में हाई कोलेस्ट्रॉल और ह्रदय रोग का जोखिम भी बना रहता है। ऐसे में डायबिटीज में त्रिफला के सेवन से इस जोखिम को कम किया जा सकता है। त्रिफला के सेवन से टोटल कोलेस्ट्रॉल और हानिकारक कोलेस्ट्रॉल जिसे एलडीेएल यानी लो डेंसिटी लिपोप्रोटिंस (LDL – Low Density Lipoproteins) भी कहा जाता है। इसका स्तर कम हो सकता है।

साथ ही यह अच्छे कोलेस्ट्रॉल या एचडीएल यानी हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन (HDL- High Density Lipoprotein) को बढ़ा सकता है। इस बदलाव का सकारात्मक असर व्यक्ति के ह्रदय स्वास्थ्य पर भी पड़ता है और डायबिटीज में ह्रदय रोग का जोखिम कम हो सकता है।

5. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए 

डायबिटीज में इम्यून पावर कमजोर हो जाती है, जिस कारण डायबेटिक्स को बीमारियों और इन्फेक्शन्स यानी संक्रमण का जोखिम अधिक होता है। ऐसे में इम्यून पावर को बेहतर करने के लिए त्रिफला का सेवन लाभकारी हो सकता है।

दरअसल, त्रिफला में एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटी-इंफ्लामेटरी और इम्यूनोमॉड्युलेटिंग (immunomodulating – इम्यून पावर मजबूत करने वाला) गुण मौजूद हैं। त्रिफला के ये गुण इम्यून सिस्टम को बेहतर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मधुमेह में भिंडी के फायदे

मधुमेह में त्रिफला कैसे और कब खाएं?

सुबह त्रिफला लेने से काफी लाभ हो सकता है। यह शरीर में विटामिन्स, आयरन, कैल्शियम, आदि की कमी को पूरा कर सकता है। यहाँ जानते हैं मधुमेह में त्रिफला खाने का सबसे अच्छा समय क्या हो सकता है:

  • सुबह के समय 1 छोटा चम्मच त्रिफला का सेवन आप गुड़ के साथ कर सकते हैं।
  • रात में इसे गर्म दूध के साथ ले सकते हैं या इसे पानी के साथ भी ले सकते हैं।
  • रात को त्रिफला लेने से पेट साफ तथा कब्ज आदि की समस्या से बचाव हो सकता है।
  • आप इसे पानी में रात में भिगोकर रख दें और सुबह छानकर या काढ़ा बनाकार 1 कप ले सकते हैं।
  • दोपहर में खाना खाने के बाद 1 गिलास छाछ में 1 छोटा चम्मच त्रिफला मिलाकर पी सकते हैं। इससे डायबेटिक्स का डाइजेशन अच्छा रहता है।

ध्यान रखें: 

  • त्रिफला को पाउडर, जूस, गोलियों और कैप्सूल के रूप में लिया जा सकता है। आप अपनी स्वास्थ्य स्थितियों के अनुसार एक दिन में ½ – 2 चम्मच त्रिफला चूर्ण ले सकते हैं।
  • वहीं, त्रिफला कैप्सूल या दवा के रूप में लेने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह लें।

नोट: त्रिफला चूर्ण लेने की मात्रा निर्धारित करने से पहले आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। साथ ही यह ध्यान रखना चाहिए कि आप अपनी डायबिटीज की दवाइयों को भी नियमित तौर पर लेते रहें। अगर डायबिटीज की दवा और त्रिफला को लेने से जुड़ा कोई संदेह हो, तो बेहतर है इस बारे में आप अपने डॉक्टर से सुझाव लें।

 

जानिए त्रिफला के अधिक सेवन से होने वाले साइड इफेक्ट्स

  • त्रिफला के अधिक सेवन से ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर काफी लो हो सकता है।
  • त्रिफला में लैक्सेटिव (laxative) प्रभाव होता है, जिस कारण इसके अधिक सेवन से पेट दर्द या दस्त की समस्या हो सकती है।
  • गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को त्रिफला के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
  • आंवला त्रिफला के मुख्य तत्वों में से एक है, जो कुछ स्थितियों में रक्तस्राव (ब्लीडिंग या हेमोरेज) के जोखिम को बढ़ा सकता है।
  • त्रिफला कुछ दवाइयों के साथ प्रतिक्रिया कर सकता है। ऐसे में अगर आप किसी अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए दवा ले रहे हैं, तो बेहतर है त्रिफला के सेवन से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लें।
  • त्रिफला की तासीर गर्म होती है, इसलिए इसके अधिक सेवन से बचना चाहिए।

 

त्रिफला खाते समय ध्यान देने वाली बातें

  • त्रिफला की खुराक शरीर के प्रकार, उम्र, लिंग और अन्य कारकों के अनुसार अलग हो सकती है। डॉक्टरों का सुझाव है कि वयस्कों के लिए त्रिफला की दैनिक खुराक 2 चम्मच से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • बेहतर है इसकी डोज़ हमेशा एक्सपर्ट की राय के अनुसार ही लें।
  • पहली बार त्रिफला के सेवन के बाद कुछ दिन इंतज़ार करें। अगर किसी तरह की असुविधा न हो तो इसे जारी रखें।
  • वहीं, अगर त्रिफला के सेवन के बाद कोई स्वास्थ्य समस्या या असुविधा हो, तो इसका सेवन बंद कर दें। साथ ही डॉक्टर से सलाह भी लें।
क्या आप जानते हैं?

  • त्रिफला में पांच तरह के रस या स्‍वाद होते हैं: मीठा, खट्टा, कसैला, कड़वा और तीखा।

तो ये थे डायबिटीज में त्रिफला के फायदे, जिन्हें जानने के बाद आप इसे अपनी डाइट में शामिल करना चाह रहे होंगे। सिर्फ डायबिटिक ही नहीं, बल्कि प्रीडायबिटीज की स्थिति में भी इसे ले सकते हैं। हालांकि, मधुमेह के लिए त्रिफला के सेवन से पहले आप एक बार डॉक्टर से भी जरूर जानकारी लें।

दरअसल, अन्य दवाइयों के साथ आयुर्वेदिक त्रिफला का कोई बुरा प्रभाव न हो, इसके लिए आप पहले से ही सतर्क रहें। तो एक्सपर्ट्स से जानकारी लें और उन्हीं के सलाह अनुसार इसका सेवन करें।

 

सारांश पढ़ें

  • त्रिफला एक गुणकारी आयुर्वैदिक औषधि है, जो तीन चीजों के मिश्रण से बनता है- आँवला, बिभीतक (बहेडा), हरितकी (हरड़)
  • त्रिफला डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है।
  • यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकता है, वजन कम कर सकता है, डाइजेशन में सुधार और इम्युनिटी बेहतर कर सकता है।
  • डाइबिटीज के मरीज सुबह त्रिफला का काढ़ा पी सकते हैं, दोपहर को छाछ में डालकर पी सकते हैं और रात को त्रिफला को गरम पानी और घी में मिलाकर पी सकते हैं।
  • बेहतर है डायबिटीज की दवाइयों के साथ त्रिफला का सेवन करने से पहले एक बार आप अपने डॉक्टर से भी बात कर लें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

You may also like

Leave a Comment

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.